महापौर सफीरा साहू ने शहरवासियों से किया अपील इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आगामी 12 नवंबर को 1 लाख 81 हजार दीपों से दलपत सागर को सजाया जाएगा
जगदलपुर :- ऐतिहासिक दलपत सागर में आगामी 12 नवंबर दिन शनिवार को संध्या दीप उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
एक कदम कचरा मुक्त जगदलपुर की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से गत वर्ष की दीप उत्सव की ऐतिहासिक सफलता को बरकरार रखते हुए
इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आगामी 12 नवंबर को 1 लाख 81 हजार दीपों से दलपत सागर को सजाया जाएगा । जिसमें शहर की जनता का सहयोग इस वर्ष भी पूरा मिलेगा ।
महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि गत वर्ष ऐतिहासिक दीप उत्सव में आपने बढ़ चढ़कर दलपत सागर पहुंच
दीप उत्सव में शामिल होकर नए कीर्तिमान को स्थापित करने में सहयोग दिया है इस वर्ष भी ऐतिहासिक दलपत सागर में दीप उत्सव कार्यक्रम में सहयोग देकर नए कीर्तिमान को ही स्थापित करें ।