धूमधाम से बना देवउठनी एकादशी… शहर में खूब बिके गन्ने, कांदा एवं पूजा की सामग्री…
जगदलपुर :- दीपावली के बाद होने वाला पर्व देवउठनी एकादशी का पावन पर्व मनाया जाता है, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
देवउठनी एकादशी को देवोत्थान, प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है ।बस्तर जिला जगदलपुर शहर में देवउठनी एकादशी पर्व में गन्ने कांदा फूल धूप एवं पूजा की सामग्री का अत्यधिक दिखे और विक्रय भी हुए जिससे छोटे-छोटे किसान व्यापारी के चेहरों पर मुस्कान देखी गई ।
परंतु एकादशी पर्व में उपयोग किया जाने वाला बोदा नामक फल जो खीरा के सामान होता है वह कही भी नजर नही आया ।
एकादशी पर्व में बाजारों में भारी भीड़ देखी गई जहाँ लोगों ने पूजा सामग्री का अत्यधिक क्रय किया ।इस पर्व में लोगों के दिल में श्रद्धा विश्वास नजर आई जिससे लोग परंपरा को देखते हुए
सभी सामाजिक लोगों ने देवउठनी एकादशी का त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया वही देवउठनी एकादशी के बाद सभी प्रकार के वैदिक कार्य एवं सामाजिक कार्य किए जाते हैं
भगवान 4 माह तक अंशक काल में जाने के बाद कार्तिक पूर्णिमा में देवउठनी एकादशी को सम्मान के साथ मनाया जाता है यहां हिंदू धर्म का प्रथम पर्व भी माना जाता है ।