Homeबस्तरजगदलपुर2 बाइक में हुई टक्कर, एक की मौके पर ही मौत.....

2 बाइक में हुई टक्कर, एक की मौके पर ही मौत…..

2 बाइक में हुई टक्कर, एक की मौके पर ही मौत

जगदलपुर :- पंडरीपानी के पास 2 दिनों के अंदर 2 हादसे हुए, जिसमें युवक की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही लोगों की जहां भीड़ लग गई, वही घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया,

मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी धनजय सिन्हा ने बताया कि शनिवार को पंडरीपानी के आगे मोड़ में 2 बाईको में टक्कर हो गया,

इस हादसे में जहां जगदलपुर राउतपारा निवासी कमलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, वही सामने वाली वाहन में 2 लोग सवार थे, जिसमे एक योगेश बघेल व युवती सवार थी,

इस घटना में दोनों घायल हो गए, घटना दोपहर 2 बजे के लगभग की बताई जा रही है, हादसे के बाद सड़क में खून फैल गया, वही आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परपा थाना को दिया गया,

वही घायल को परपा पुलिस अपने वाहन में लेकर मेकाज आए, सड़क हादसे में एक की मौत भी 2 दिन पहले उसी जगह पर हुई, जहां आज घटना घटित हुई थी, उसमें भी 2 बाइक में आमने सामने टक्कर हुई थी, जिसमें एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी थी,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: