Homeबस्तरजगदलपुरविधायक बेंजाम एवं जिला अध्यक्ष मौर्य ने नवीन कन्या आश्रम भवन का...

विधायक बेंजाम एवं जिला अध्यक्ष मौर्य ने नवीन कन्या आश्रम भवन का किया लोकार्पण…

विधायक बेंजाम एवं जिला अध्यक्ष मौर्य ने नवीन कन्या आश्रम भवन का किया लोकार्पण…

जगदलपुर / दरभा :- आज चित्रकोट विधानसभा में दरभा विकासखण्ड के ग्राम ककनार (पखनार) में आदिम जाति व अनुसूचित जाति विभाग द्वारा स्वीकृत 50 सीटर आदिवासी कन्या आश्रम भवन स्वीकृत्ति लागत 162.76 लाख का लोकार्पण विधायक राजमन बेंजाम एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य सहित समस्त ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

अपने उद्बोधन में विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए हर समय प्रयासरत है। आदिवासी समाज के बच्चे अच्छी पढ़ाई कर कलेक्टर-एसपी और बड़े अधिकारी बने,

इसके लिए लगातार शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। पखनार जैसे अंदरूनी गांव में बालिकाओं की शिक्षा के लिए 50 सीटर कन्या प्री- मैट्रिक छात्रावास भवन की सौगात शासन द्वारा दी गई है,

ताकि बालिकाएं अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए। आसपास के छोटे-छोटे गांवों की बालिकाएं अब इस छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख पाएगी।

बलराम मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा प्रति कितने संवेदनशील है। अब यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है। जिले के अंदरूनी इलाकों में अंदर गांव के जितने भी स्कूल बंद पड़े थे।

बच्चे पढ़ाई से वंचित थे। उन जगहों पर फिर से स्कूल खोला गया और वहा के बच्चों की पढ़ाई फिर से चालू की गई। यह काम विधायक एवं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की देन है।

इस दौरान जनपद सदस्य हूंगाराम मंडावी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाशंकर शुक्ला,जिला महामंत्री सुन्दर सोढ़ी,ब्लॉक अध्यक्ष बास्तानार चन्द्रशेखर ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि दरभा महादेव नाग,

सांसद प्रतिनिधि बास्तानार दिनेश ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि बलिराम कश्यप,सरपंच माड़ेबाई मरकाम,उपसरपंच हरि मरकाम,लक्मण मंडावी,किशोर आचला,बुदुराम मरकाम,राजेश दास,सीताराम,बेलसर,संभु कश्यप एवं समस्त शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: