जैसे ही खबर चली ग्रामीण अंचलों में उपाध्यक्ष राजीव शर्मा के आने की क्षेत्र के लोग मेला मड़ाई की तरह उनसे मिलने पहुंचने लगे और फिर शुरू हुआ मेल मिलाप के साथ रंग ग़ुलाल का दौर…..
जगदलपुर : क्षेत्र के लोगों में अजीब सा खुमार देखने को मिला राजीव की लोकप्रियता का असर ऐसा दिखा कि मिलने आये लोगो को सम्हालना मुश्किल हो गया….
जहाँ एक ओर राजीव की नियुक्ति पश्चात बधाई का सिलसिला शहर में लगातार जारी है जिसमे राजनीतिक, सामाजिक, व्यसायिक अन्य संघ संगठनों व गणमान्य नागरिकों सहित हर वर्ग शामिल है
वहीँ दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों में इस खुशी की चरम सीमा को अनुठे तरीके से मनाकर इस अवसर को यादगार बनाते हुए सभी तस्वीर को अपने अपने सेलफोन पर किया कैद
ईविप्रा के नियुक्ति पश्चात प्रथम आगमन पर ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचे राजीव शर्मा का ग्रामवासियो के हुजूम ने परम्परानुसार पैर धुलाई व तिलक व अटूट रिश्ते का रंग अपने नेता पर उड़ेलकर अपनी खुशी का किया इज़हार ग्रामीण अंचलों की फ़िज़ा हुई होली दिवालीमय
एक ऐसा चर्चित व नामचीन चेहरा जिससे मिलने की बेताबी ग्रामीण क्षेत्रो में दिखाई देने लगी
राजीव शर्मा और ग्रामीण लोगो के बीच संवाद मे यह बात जरूर चली की आपके साथ हमारा रिश्ता केवल राजनीतिक संबंधता नही बल्कि क्षेत्रवासियों के हर सुख दुख मे आपने हमेशा हमारा साथ दिया है,
आपने हमेशा अपने वात्सय्ल्य से विकास की नई गाथा हम ग्रामीणजनों के लिये लिखी है और उम्मीद भरी नजरें अब और भी कई ज्यादा है की आप हमें और नये भविष्य की ओर ले जाएंगे।आप सदैव यूँ ही आगे बढ़ते रहे और आपकी योजनाओं से आपकी विचारधारा से सभी ग्रामीणों को लाभ मिलता रहे
ग्रामीणों के अभूतपूर्व सम्मान की चरमसीमा को देख राजीव शर्मा हुए अभिभूत
क्या युवा, क्या जवान, क्या बुजुर्ग, क्या सियान सभी मे देखने को मिला गजब का उत्साह व उमंग इस उमरते जन सैलाब को देखकर ऐसा लगा मानो सभी ख्वाहिशे हुई पूर्ण