जगदलपुर महारानी अस्पताल में साइकिल स्टैंड में अव्यवस्था……
जगदलपुर :- जगदलपुर महारानी अस्पताल में साइकिल स्टैंड बेतरतीब खड़ी वाहनों से लोग परेशान हो रहे हैं। स्टैंड में मोटरसाइकिल खड़े करने के बाद निकलाते समय भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
अस्पताल परिसर में गार्ड की सुस्ती और अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी का खामियाजा जनता भुगत रही है।