विधायक चंदन कश्यप ने लोगों को दी पानी टैंकर की सौगत…
जगदलपुर/ भानपुरी :- छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने मंगलवार को अपने विधायक कार्यालय करंदोला भानपुरी में ग्राम पंचायत बड़ेअलनार पानी टैंकर वितरण किये जिसके बाद पूजा अर्चना के उपरांत विधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्र के लिए रवाना किया।
बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ेअलनार सरपंच बाली मौर्य ने बताया की गांव में पानी टैंकर के अभाव में विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में लोगों को परेशानी हो रही थी,
अब टैंकर उपलब्ध हो जाने से समस्याओं का समाधान हो जाएगा। वहीं, लोगों को समयानुसार जलापूर्ति के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
पानी टैंकर के अभाव में परेशानी होती थी, जिसके लिए विधायक से अनुरोध कर पानी टैंकर की मांग की गई थी, अब लोगों को निर्धारित समय में जलापूर्ति कराने में सहूलियत होगी।