मुस्लिम लीग सीजन 3’का 17 नवम्बर 2022 से आगाज़,समाज की 16 टीमों ने लिया हिस्सा..
जगदलपुर :- खेल के प्रति जागरूकता व शारीरिक विकास हेतु मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का किया जा रहा है आयोजन…
मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा 17 नवम्बर 2022 से मुस्लिम लीग सीजन 3 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है..मुस्लिम समाज के युवाओं में खेल के प्रति रूचि,शारीरिक विकास व जागरूकता इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है,
17 नवम्बर 2022 से शुरू होने वाले इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मुस्लिम समाज के युवा वर्ग के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है..मुस्लिम समाज के द्वारा आयोजित इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहर के ह्रदय स्थल पर बने गांधी मैदान(हाता ग्राउंड)में किया जाएगा
मुस्लिम लीग सीजन 3 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी टीमों का लीग मैच किया जाएगा, जिसमें 4 पुल में 4-4 टीमें रहेंगी, ततपश्चात सुपर 8 नॉकआउट खेला जाएगा,जिसके बाद जीतकर आगे बढ़ने वाली टीमों का सेमी फाइनल व फाइनल मैच होगा…
मुस्लिम लीग सीजन 3 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला इनाम 25,000 रुपये व दूसरा इनाम 11000 रुपये रखा गया है…
आयोजक
मुशीर खान
अशफाक अहमद(गुलगुल ) { मनखे फर्नीचर }
मोहम्मद याकूब(हैबिट्स मेंस वेयर)
शादाब अहमद (साँसद सोशल मीडिया प्रतिनिधि )
मजहर खान (लैंडमार्क होम )
सय्यद अरशद, उस्मान रज़ा ( प्रवक्ता छत्तीसगढ़ NSUI ) सिबतेंन रज़ा, आफ़ताब उस्मान,अकरम रज़ा,आमिर खान (गोलू),इमरान अली,अज़हर खान,जीशान खोकर (नेशनल अर्थमुवर्स ) ,आशिफ़ रज़ा(रज़ा इलेक्ट्रॉनिक),शादाब रज़ा,फैयाज हुसैन(सींगों डेली नीड्स),इमाम रज़ा,अरशद रज़ा,शेख सलमान,फैजान अली,आशिफ़ रज़ा