ग्राम भेजापदर के अलेख महिमा समाज एवं कान्यकुब्ज वैश्य ( भुंजुवा ) समाज ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात कर सामाजिक भवन हेतु मांगपत्र सौंपा
जगदलपुर :- ग्राम पंचायत भेजापदर के अलेख महिमा समाज को सामाजिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख 92 हजार रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की
बस्तर संभाग कान्यकुब्ज वैश्य ( भुंजुवा ) समाज को सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
ग्राम पंचायत भेजापदर के अलेख महिमा समाज एवं बस्तर संभाग कान्यकुब्ज वैश्य ( भुंजुवा ) समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन से मुलाकात कर सामाजिक भवन हेतु
भूमि एवं राशी की मांग की जिसपर संवेदनशील विधायक ने भेजापदर के अलेख महिमा समाज को भवन हेतु विधायक निधि से 5 लाख 92 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की एवं बस्तर संभाग कान्यकुब्ज वैश्य ( भुंजुवा ) समाज को सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशीलता के साथ सभी समाजों को सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि एवं राशी उपलब्ध करवा रहे हैं
अपने पिछले प्रवास पर मुख्यमंत्री जी के हाथों से 14 समाजों को सामाजिक भवनों के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई है इसके अलावा विभिन्न समाजों को राशि प्रदान की गई है
हमारे मुख्यमंत्री जो खुद किसान पुत्र हैं और सामाजिक व्यवस्था के महत्व को अच्छी तरह जानते है समाजों को सशक्त करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ भेजापदर सरपंच बुधसन कश्यप, शोभाराम बघेल,जयराम, नरसिंह,गोनोराम,कमलू,विदया,जगत,
बाबा कमलू दास,लकेश्वर, उमाशंकर, मनीष, निरंजन, एवं बस्तर संभाग कान्यकुब्ज वैश्य भुंजुवा समाज के अध्यक्ष राम सुख गुप्ता, उपाध्यक्ष तारा गुप्ता, कोषाध्यक्ष बरसाती गुप्ता, सचिव फूलचंद गुप्ता,सह सचिव दशरथ गुप्ता एवं संरक्षक बंशीलाल गुप्ता समेत समाज के वरिष्ठतम सदस्य उपस्थित रहे