Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरविश्व की 2 ऊंची चोटी फतह करने वाली भारत की पहली महिला...

विश्व की 2 ऊंची चोटी फतह करने वाली भारत की पहली महिला नैना सिंह धाकड़ का आज world wide record of book बस्तर क्लेक्टर महोदय चंदन कुमार सर के हाथों प्राप्त हुआ।

विश्व की 2 ऊंची चोटी फतह करने वाली भारत की पहली महिला नैना सिंह धाकड़ का आज world wide record of book बस्तर क्लेक्टर महोदय चंदन कुमार सर के हाथों प्राप्त हुआ।

जगदलपुर :- साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व द्वारा आश्वासन दिया गया था कि NMDC में अच्छे पद पर नौकरी देने की बात कही गई थी। जो अब तक नैना सिंह धाकड़ को प्राप्त नही हुआ।

इस विषय में भी चर्चा हुई। साथ ही बस्तर के युवाओं को अच्छी रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा के लिए बस्तर में Adventure Institute बनाने का आश्वासन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया था ।

इस विषय पर भी कलेक्टर महोदय चंदन कुमार सर से चर्चा हुई। जो अब तक प्रोसेस में है बात कह आश्वासन मिला। पूरे 1 साल 6 महीने हो गये ।

न ही नैना सिंह धाकड़ को नॉकरी दी गई और न ही Adventure institute का कुछ पता। क्या बस्तर की बेटी इस आश्वासन को ले अगले मिशन के लिये क्या कर सकती हैं।

नैना सिंह धाकड़ ने अपने मिशन विश्व की 2 ऊंची चोटी एवरेस्ट व लहोत्से के लिए हृदय आभार किया हैं।

बहुत बहुत शुक्रिया जिला प्रशासन पूर्व बस्तर क्लेक्टर महोदय रजत बंसल सर,NMDC,पूर्व डारेक्टर प्रशांत दास सर। व मीडिया, सोसल मीडिया, प्रेस मीडिया, मेरे गुरुजन,साथी, परिवार व मार्गदर्शक आप सभी की स्नेह आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments