Homeबस्तरजगदलपुरप्रभारी मंत्री, सांसद, संसदीय सचिव ने महापौर एवं निगम पदाधिकारियों के साथ...

प्रभारी मंत्री, सांसद, संसदीय सचिव ने महापौर एवं निगम पदाधिकारियों के साथ लिया दीपोत्सव का जायजा…..

प्रभारी मंत्री, सांसद, संसदीय सचिव ने महापौर एवं निगम पदाधिकारियों के साथ लिया दीपोत्सव का जायजा

जगदलपुर :- युवोदय ,राजीव मितान क्लब,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन

सभी समाजों, संगठनों, संस्थाओं एवं शहर वासियों से इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की एवं सहयोग प्रदान करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया

आबकारी उधोग एवं वाणिज्य कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा , सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगर निगम की महापौर सफीरा साहू एवं सभापति कविता साहू के साथ आज नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम का जायजा लिया एवं सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने द्वितीय वर्ष आयोजित इस वृहद एवं गरिमामय कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हुए

सभी सहयोग कर्त्ताओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा की राम वन गमन परिपथ में शामिल एतिहासिक दलपत सागर का विकास मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया जा रहा है आज दलपत सागर एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित हो रहा है

सांसद बस्तर दीपक बैज ने इस ऐतिहासिक दीपोत्सव की बधाई देते हुए नगर के सभी समाजों संस्थाओं , संगठनों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा की यह हमारे जगदलपुर शहर के लिए एक उपलब्धि होगी जो 1 लाख 81 हजार 111 दिए प्रज्वलित किए जाएंगे

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों से आज वर्षों से उपेक्षित पड़ा ऐतिहासिक दलपत सागर एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो गया है

शहर वासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है उन्होंने एतिहासिक दीपोत्सव में सहयोग करने वाले सभी समाज संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह हमारे शहर की संस्कृति है

की जब भी इस तरह का कोई आयोजन होता है शहर के सभी समाज संगठन एक होकर अपनी सहभागिता निभाते हैं उन्होंने दीप प्रज्वलित करने के लिए शहर के अधिक से अधिक संख्या में लोगों के उपस्थित होने की अपील भी की

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू,

वरिष्ठ पार्षद राजेश राय,विक्रम सिंह डांगी पार्षद योगेन्द्र पाण्डे, कमलेश पाठक,बी ललिता राव, मनोनीत पार्षद हरीश साहू, कौशल नागवंशी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,

हेमू उपाध्याय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई,एन एस यू आइ अध्यक्ष विशाल खंबारी, शायमा अशरफ, रोहित पानीग्राही,एस नीला समेत नगर निगम के आयुक्त दिनेश नाग एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: