भाजपा कार्यकर्ता 2 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। अब भाजपा में फिर वापसी…
जगदलपुर भानपुरी :- 2 दिन पूर्व कांग्रेस में शामिल हुए सोनारपाल के भाजपाईयों ने पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप से मिलकर फिर से भाजपा में शामिल …
क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप होने के नाते विभिन्न समस्याओं को अवगत कराने विधायक कार्यालय गए सोनारपाल उपसरपंच सहित आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओ को कांग्रेसी बबलू बघेल के द्वारा बहला फुसलाकर जबर्दस्ती कॉग्रेस गमछा पहनाया और फोटो का दुष्प्रचार किया
कांग्रेस ज्वॉइन का खण्डन करते हुऐ भाजपा नेता सोनारपाल उपसरपंच कैलाश मौर्य, लखमू मौर्य ने कहा की बबलू बघेल के जैसे हमारे ईमान में कोई खोट नहीं हैं, हम पहले से भाजपा के समर्थक हैं
और आगे भी भाजपा के समर्थक व कार्यकर्त्ता रहेंगे। विधायक के सामने बबलू के द्वारा लोगो को झुठी प्रवेश दिलाकर कांग्रेसियों से आगे निकलने की होड़ में इस स्तर की घटिया राजनिति करेंगे
कोई सोचा नहीं होगा, हमारे कार्यकर्ताओं को इस प्रकार के दुष्प्रचारो से सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है आने वाले दिनों में दो मूहे सपलो व गिरगिटो को सबक सिखाएंगे