Homeबस्तरजगदलपुरजगदलपुर- दीपों का लक्ष्य 181111 रहा, जिसे नगर के पूरे समाज के...

जगदलपुर- दीपों का लक्ष्य 181111 रहा, जिसे नगर के पूरे समाज के सहयोग से लक्ष्य आसान कर लक्ष्य के ऊपर ले जाया गया…..

जगदलपुर- दीपों का लक्ष्य 181111 रहा, जिसे नगर के पूरे समाज के सहयोग से लक्ष्य आसान कर लक्ष्य के ऊपर ले जाया गया……

जगदलपुर :- यह लक्ष्य निगम प्रशासन,जिला प्रशासन, समस्त युवोदय टीम, समस्त VDS टीम, समस्त जनप्रतिनिधि, समस्त स्कूल प्रशासन, समस्त निगम ब्रांड एम्बेसडर,

समस्त पुलिस प्रशासन, फायरब्रिगेड दल, स्वास्थ्य टीम, समस्त समाजसेवी, समस्त संघ संगठन के मार्गदर्शन एवं एकजुटता से ही हुवा, अब भी पूरे कार्यक्रम पर नजर रही प्रेम कुमार पटेल सर जी की, और पूर्ण तैयारी की दिनेश नाग सर जी ने

बेहतरीन मंच संचालन रहा अफजल अली का बेहतरीन आतिशबाजी एवं पूजन के साथ दीपोत्सव आयोजन हुवा सम्पन्न

जहाँ एक ओर बहुत बड़ा लक्ष्य रहा दीपो, तेल, बाती, माचिस, मोमबत्ती के संग्रहण का, वही बाहर से आए सेवाभावी कार्यकर्ताओ के रुकने के लिए सिंधु भवन निःशुल्क प्रदान किया गया,

बाहर के से आए सेवाभावी कार्यकर्ताओ एवम निगम की समस्त टीम के लिए नास्ता 700 सदस्यो का, दोपहर का भोजन 1100 सदस्यों का, रात का भोजन 850 सदस्यो के लिए तैयारी की भूमिका अनिल लुक्कड़ भैया ने की, पानी की व्यवस्था शुभप्लस द्वारा की गई.

अब देर रात तक ब्रांड एम्बेसडर के मार्गदर्शन में युवोदय कई टीम से जलाये गए समस्त दिप को उस स्थान से उठाकर बोरियो में , कैरेट में व्यवस्थित किया, निगम की टीम से समस्त सामाग्री को संग्रहण सेंटर में जमा करा दिया, इस प्रकार से दीपोत्सव 2022 समापन हुआ.
मनीष मूलचंदानी, जगदलपुर.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: