बाल दिवस के अवसर पर किया जा रहा बच्चों का निशुल्क शिशु स्वास्थ्य जांच
जगदलपुर :- जगदलपुर के निजी स्पर्श पॉलीक्लिनिक एवं पैथोलॉजी सेंटर में बाल दिवस के अवसर पर किया जा रहा है बच्चों का निशुल्क शिशु स्वास्थ्य जांच
शहर के चांदनी चौक होटल देवांश के बाजू में स्थित स्पर्श पॉलीक्लिनिक राम पैथोलॉजी सेंटर में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पराज प्रधान द्वारा 0 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया जाएगा।
समय शाम 5:00 से 8:00 बजे तक एवं अग्रिम पंजीयन हेतु
Mo – 07782359052
9098228090
पता – होटल देवांश के बाजू चांदनी चौक सिटी ग्राउंड रोड