Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरबाल दिवस के उपलक्ष्य पर बस्तर आई जी पी सुंदरराज ने किया...

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बस्तर आई जी पी सुंदरराज ने किया फन फेयर का उद्धघाटन विद्या ज्योति स्कूल….

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बस्तर आई जी पी सुंदरराज ने किया फन फेयर का उद्धघाटन विद्या ज्योति स्कूल

जगदलपुर :- 14 नवम्बर 2022 को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर विद्या ज्योति स्कूल में फादर बीजू के मार्गदर्शन पर स्कूल स्टाफ द्वारा फन फेयर आनंद मेला का किया गया

आयोजन विभिन्न प्रकार की स्टालों के साथ प्रदर्शनियों का भी किया गया प्रदर्शन जैसा कि नाम से ही पता लगता है बाल दिवस देशभर के बच्चों को समर्पित एक दिन है।

चूंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म वर्ष 1889 में 14 नवंबर को ही हुआ था और वे बच्चों से बेहद लगाव रखते थे। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए चाचा नेहरू के जन्मदिन को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उक्त आयोजन का उदघाटन बस्तर आई जी पी सुंदरराज जी के कर कमलों द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया बस्तर आई जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए

कहा ऐसे आयोजन के साथ खेल कूद व पढ़ाई में भी छात्र अच्छा प्रदर्शन करे और अनुशासन में रह कर देश व समाज मे अच्छे कार्य कर माता पिता व स्कूल शहर का नाम रौशन करे उद्धबोधन उपरांत आई जी बस्तर ने विभिन्न स्टालों का जायजा कर सहराना किया

विभिन्न प्रांतों के वेश भूषा में सहजे छात्रों से मुलाकात किया और प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों के हुनर को सहाराया आनंद मेल फन फयर में गीत संगीत डांस, खेल डोसा, इडली, गुपचुप, भेल, मिठाई, केन्डी, मूंग भजिया दही बड़ा, मलाई खीर, ब्लू शेख, जैसे कई आइटमों का स्टाल स्कूल स्टाफ व छात्र द्वारा लगाया गया था

जिसमे स्कूल स्कूल छात्रों के साथ साथ माता पिता व छात्रों के रिस्तेदारो ने खूब आनंद लिया । स्टाफ सचिव बिनिस अब्राहम व पूर्वा उपाध्यय ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद कहि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments