Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरखस्ताहाल सड़कों एवम नाली की मरम्मत की मांग को लेकर निगम आयुक्त...

खस्ताहाल सड़कों एवम नाली की मरम्मत की मांग को लेकर निगम आयुक्त से मिले आप पार्टी के कार्यकर्ता…..

खस्ताहाल सड़कों एवम नाली की मरम्मत की मांग को लेकर निगम आयुक्त से मिले आप पार्टी के कार्यकर्ता

जगदलपुर :- निगम क्षेत्र के सभी सड़क जड़जड़ हो चुकी हैं , सड़क एवम नाली की मरम्मत कार्य की मांग के लिए आप नेता पहुंचे निगम कार्यालय

नगर निगम क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल होने की शिकायत एवम जल्द मरम्मत करने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ता आज नगर पालिका निगम कार्यालय पहुंचे निगम आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौपे ,

आप नेता समीर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा खस्ताहाल सड़कों की हालत और भी बदतर हो गई है। शहरवासियों को इस निगम की सड़को से आवागमन करना काफी मुश्किलों भरा हो गया है।

खासकर स्कूली बच्चों को तो पैदल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीच शहर की सड़कों की दुर्दशा से जिले के दूरदराज की सड़कों की हालत का भी अंदाजा लगाया जा सकता है

नगर निगम ने डामरीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक दिए। जिस ठेका कंपनी को डामरीकरण की जिम्मेदारी दी गई थी उसने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी खुलेआम अवहेलना की और सड़कों की हालत खराब कर दी, जिन सड़कों को गर्मी में मरम्मत किया जाना था,

डामरीकरण किया जाना था उसे छोड़कर उन सड़कों की मरम्मत कराई गई जो पहले से ही बेहतर थी। चुनिंदा सड़कों को ठेकेदार ने अपने मनमाफिक डामरीकरण कर दिया और उन सड़कों पर ध्यान ही नहीं दिया

जिनकी हालत गर्मी के दिनों में ही खराब हो चुकी थी। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन को कहा हैं सर्वाधिक खस्ता हालत नगर के सभी सड़को का हाल हैं

इतने गड्ढे हैं कि सड़क का कहीं पता तक नहीं है। बारिश में इन गड्ढों में पानी भर जाता हैं जिससे आवागमन दुष्कर हो जाता हैं। अमृत योजना के कारण सड़क को खराब करके छोड़ देते हैं

इस क्षेत्र में कई स्कूल है जहां बच्चे पैदल आवागमन करते हैं। इन खस्ताहाल सड़क से आवागमन करना काफी कष्टप्रद हो गया है। शहर के बीच की सड़कों की हालत में लोगों को अब नगर निगम को कोसने रहे हैं।

नागरिक नगर निगम की इस व्यवस्था से बेहद नाखुश है। आने वाले चुनाव में सत्ताधारी दल को इन खस्ताहाल सड़कों से नुकसान भी उठाना पड़ेगा ,आम आदमी पार्टी जनता के साथ हैं

सड़को एवम नाली की सुधार के लिए आंदोलन करेगी , किजनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी इस दिशा में कोई पहल करते नजर नहीं आ रहे। गौरतलब है

कि गर्मी में शहर की सड़कों के डामरीकरण के लिए लगभग करा़ेड का टेंडर हुआ था। शहर के ठेकेदारों को इसकी जिम्मेदारी मिली थी। एक ठेकेदार ने तो कमोवेश डामरीकरण का काम ठीक-ठाक किया था

किंतु एक ठेकेदार ने बेहद लापरवाहीपूर्वक कार्य किया और अपने मनमाफिक उन्हीं सड़कों की मरम्मत, डामरीकरण कराए जो पहले से ही बेहतर थे।

जिन सड़कों को जनप्रतिनिधियों ने प्रमुखता से डामरीकरण के लिए प्रस्ताव दिया था उन सड़कों को छोड़ दिया गया और नगर निगम के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में मौन साधे रहे, जिसका दुष्परिणाम अब शहर के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

आगे आप नेता ने बताया शहीद पार्क के सामने के नाली भी बरसात में चोक हो जाता हैं और नाली का पानी सड़क में जाता हैं इस पर भी निगम आयुक्त के संज्ञान में लाया गया हैं

निगम क्षेत्र के सभी सड़को एवम नालियों को दुरुस्त करने की मांग निगम आयुक्त से किया गया हैं इस पर आयुक्त ने जल्द ही कार्य करने की बात की हैं जल्द ही निगम आयुक्त ठोस नही उठाएगी तो आम आदमी पार्टी सड़क एवम नाली मरम्मत की मांग को लेकर आंदोलन करेगी

आज निगम कार्यालय में आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान,लोकेश भारद्वाज ,मोहसिन खान ,नवनीत सराठे ,चांद राव ,कुंदन यादव, एवम अन्य कार्यकर्ता पहुंचकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments