Homeबस्तरजगदलपुरसंसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नानगूर के संवेदनशील क्षेत्रों में दी 2...

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नानगूर के संवेदनशील क्षेत्रों में दी 2 करोड़ 28 लाख से अधिक के विकास कार्यों की सौगात…..

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नानगूर के संवेदनशील क्षेत्रों में दी 2 करोड़ 28 लाख से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

जगदलपुर :- विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत नियानार, तुसेल,जाटम,बिरनपाल,काकडवाडा,नागलसर,बड़े बोदल,कोलावाडा,नेतानार,नानगूर, एवं अलनार में 2 करोड़ 28 लाख 68 हजार रुपए के सी सी सड़क निर्माण,

सामुदायिक भवन निर्माण, शौचालय निर्माण कार्य, सार्वजनिक शेड निर्माण कार्य, उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य,शाला भवन निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण एवं आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए देव गुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि-पूजन किया

जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उसमें ग्राम पंचायत नियानार में सी सी सड़क निर्माण कार्य हीरालाल घर से झिंगडू घर तक लागत 9 लाख 07 हजार रुपए, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य धुर्वा पारा लागत 8 लाख 80 हजार रुपए ,

शौचालय निर्माण कार्य लागत 2 लाख 13 हजार रुपए,सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य विजय किराना स्टोर से सीताराम घर तक लागत 6 लाख 91 हजार रुपए,बड झाड़ लोहरा पारा में आर सी सी पुलिया निर्माण 1.50 मीटर लागत 2 लाख 39 ,

गंगादेई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए एवं माता गुड़ी 3 लाख रुपए ग्राम पंचायत तुसेल में सी सी सड़क निर्माण सह नाली निर्माण कार्य मंगलू घर से परदेशी घर तक लागत 5 लाख 27 हजार,

सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य मंगलू घर से परदेशी घर तक लागत 12 लाख 60 हजार रुपए, शौचालय निर्माण कार्य कोरपाल लागत 2 लाख 13 हजार रुपए,सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य किराना दुकान से नाला पारा तक लागत 6 लाख 28 हजार रुपए,सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य किराना दुकान से नाला पारा तक

लागत 6 लाख 30 हजार रुपए,सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य आई टेंक से सोनिया घर तक लागत 5 लाख 29 हजार रुपए, शौचालय निर्माण कार्य लागत 2 लाख 13 हजार रुपए,सी सी सड़क निर्माण कार्य धनपति घर से गंगाधर घर तक गदबापारा लागत 7 लाख 91 हजार रुपए एवं दो माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 10 लाख रुपए,

ग्राम पंचायत जाटम में गंगादेई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए,झण्डागुडी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए,ग्राम पंचायत बिरनपाल में 2 नग सार्वजनिक शेड निर्माण कार्य लागत 9 लाख 71 हजार रुपए,ग्राम पंचायत नागलसर में भैरी डोकरी माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए एवं उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए,

बड़े बोदल में उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए, प्राथमिक शाला भवन निर्माण पराली लागत 14 लाख रुपए,ग्राम पंचायत कोलावाडा में पुलिया निर्माण कार्य लागत 2 लाख 75 हजार रुपए, माता मंदिर जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए,

माता मंदिर निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए एवं आश्रित ग्राम मिलकुलवाडा में माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए ग्राम पंचायत नेतानार दंतेश्वरी माई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए, अतिरिक्त कक्ष प्राथमिक शाला

बामनारास,ग्राम पंचायत नानगूर में आहाता निर्माण कार्य एवं भवन जीर्णोद्धार कार्य आंगनबाड़ी केंद्र लागत 4 लाख 53 हजार रुपए, मुक्तिधाम एवं प्रतिक्षालय निर्माण कार्य, लागत 6 लाख 30 हजार रुपए,आर सी सी नाली निर्माण कार्य ज्ञानंद घर से रमेश घर तक लागत 6 लाख 90 हजार रुपए,

आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य लागत 9 लाख 28 हजार रुपए ग्राम पंचायत अलनार में उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए एवं भोमरा माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हर ग्राम पंचायत में माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है पूर्ववर्ती सरकार में उपेक्षित रहे इस क्षेत्र में हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर रही है

पिछली सरकार में जहां अपने कार्यकर्ताओं के विकास के लिए कार्य किया जाता था आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अंतिम छोर पर स्थित लोगों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है

ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल एवं सुशील मौर्य ने भी सभी को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा की जिस संवेदनशीलता से विधायक जगदलपुर लगातार क्षेत्र के विकास में लगे हुए हैं वह अनुकरणीय है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य कनकदेई राई, जनपद सदस्य धनसिंग नाग, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, कमलेश पाठक, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा,

राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,गौरव तिवारी सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राम शंकर पिल्ले,

 

संदीप दास,नोएल नाग, सुनील दास,प्रवीण पाण्डेय,लोकेश सेठिया, विनोद सेठिया शंकर नाग नियानार सरपंच चंपा कश्यप,उप सरपंच शिवेन्द्र झा वरिष्ठ नेता अशोक कश्यप,

तुसेल सरपंच लखमू राम नागेश,उप सरपंच सुरेन्द्र त्रिपाठी,जाटम सरपंच बसंती मंडावी,उप सरपंच अमानू नेताम,बिरनपाल सरपंच राजमन बघेल,बड़े बोदल सरपंच गंगाराम कश्यप उप सरपंच रायधर नाग,

नागलसर सरपंच राजेंती बघेल,उप सरपंच श्याम सिंग नाग, वरिष्ठ नेता सोमाराम,कोलावाडा सरपंच सोमारी नाग,उप सरपंच दशमू नाग नेतानार सरपंच सुकरा नाग उप सरपंच आयतू राम नाग वरिष्ठ नेता रामा नाग नानगूर सरपंच  शांति बघेल उप सरपंच शरद नागेश, अलनार सरपंच राजेन्द्र बघेल उप सरपंच बंशीधर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: