विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पूज्य अशोक सिंघल की पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि : रोहन कुमार
जगदलपुर। आज विहिप बस्तर द्वारा राष्ट्रीय एकात्मता, सामाजिक समरसता व हिंदू समाज के आदर्श कुशल संगठक, श्रीराम जन्मभूमि एवं राम सेतु आंदोलनों के योद्धा व विश्व हिंदू परिषद के गौरव शाली पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पूज्य अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर ,दीप प्रज्ज्वलित कर ,मौन धारण कर याद किया गया l
प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख शैलेश श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा की अशोक सिंघल ब्रह्मलीन हो गए हैं उनका जीवन समाज के साथ-साथ हिंदुत्व के कल्याण के लिए
जिस प्रकार से उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर आज हिंदू समाज को जगा कर राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया ऐसे पुण्य आत्मा को सदैव सदैव अनंत काल तक उनकी यादें हमारे अंतरात्मा पर बनी रहेगी l
जिला संयोजक घनश्याम नाग ने बताया सिंहल ने दलितों के साथ भेदभाव के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी व 200 से अधिक मंदिर निर्माण करवायेlसिंहल ने दिल्ली में 1984 में विज्ञान भवन में पहली धर्म संसद को आयोजित किया था,
जिसमें बड़ी संख्या में देश के साधू और संत शामिल हुए थे। धर्मसंसद में रामजन्मभूमि के आंदोलन की विधिवत शुरुआत हुई थी। विहिप बस्तर के सेवा विभाग के द्वारा अशोक सिंघल के पुण्यतिथि के अवसर पर आज ग्राम कुल्चा पर गर्म कपड़ों का वितरण ग्राम वासियों को किया गयाl जिसमे सेवा प्रमुख देवेंद्र कश्यप ,जिला के सह मंत्री होमेश राठौर एवं समाजसेवी सौरव मोतीवाला एवं अन्य कार्यकर्ता रहे उपस्थित l
यह रहे उपस्थित जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल,जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी,जिला मंत्री हरि साहू,जिला सह मंत्री होमेश राठौर,
विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार ,जिला सेवा प्रमुख देवेंद्र कश्यप,बजरंग दल जिला संयोजक घनश्याम नाग सह संयोजक खीरेंद्र दास,
जिला गौरक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी,नगरनार प्रखंड संयोजक राहुल साहू,नगर उपाध्यक्ष गगन यादव,सह मंत्री नितेश सेठिया, सह संयोजक भवानी चौहान,संजय मौर्य,गौरव ठाकुर, युवराज ठाकुर,सूरज,शंकर सिंह विष्ट व बजरंगी