Homeबस्तरजगदलपुरअवैध रूप से नशीली गोली के विक्रेता पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही,...

अवैध रूप से नशीली गोली के विक्रेता पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही, दंतेश्वरी वार्ड में अवैध विक्रय करते 01 आरोपी पकडा गया…..

अवैध रूप से नशीली गोली के विक्रेता पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही, दंतेश्वरी वार्ड में अवैध विक्रय करते 01 आरोपी पकडा गया….

जगदलपुर। अवैध रूप से नशीली गोली के विक्रेता पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

दंतेश्वरी वार्ड में अवैध विक्रय करते 01 आरोपी पकडा गया

थाना बोधघाट अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

पीवोन स्पाज प्लस एवं एलप्राजोलम टेबलेट बरामद

पीवोन स्पाज प्लस कैप्सुल मात्रा 528 नग एवं एलप्राजोलम टैबलेट कैप्सुल 1125 नग बरामद

आरोपी के कब्जे से नगद 17890/-रूपये बरामद

नशीली पदार्थाे की अनुमानित कीमत 6700/- रूपये

एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

नाम आरोपी :- चंदन कुमार चैधरी, पिता बंकिम चैधरी, उम्र 59 वर्ष, निवासी बैलाबाजार, दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)

जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाई के विक्रय करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

थाना बोधघाट को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति के द्वारा दंतेश्वरी वार्ड (बैलाबाजार) जगदलपुर में अवैध नशीली दवाई का संग्रहण कर बिक्री किया जा रहा है।

सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) आशिष नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

उक्त टीम के द्वारा दंतेश्वरी वार्ड बैलाबाजार क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम चंदन चैधरी निवासी बैलाबाजार का होना बताया,

जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल पीवाॅन स्पाज प्लस 528 नग एवं टैबलेट एलप्राजोलम 1125 नग मिला, जो प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। इस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया।

आरोपी चंदन चैधरी का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त कैप्सुल पीवाॅन स्पाज प्लस एवं टैबलेट एलप्राजोलम (अनुमानित कीमत रूपये 6700/-) एवं दवाईयो की बिक्री से प्राप्त राशि नगद रूपये 17890/- आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपी चंदन चैधरी को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) :- आशिष नेताम
निरीक्षक – लालजी सिन्हा
उपनिरीक्षक – मनोज तिर्की कमचरण ठाकुर
प्रधान आरक्षक – राजेश सिंह, उमेश चंदेल, लवण पानीग्राही
आरक्षक – भुपन्द्र नेताम, प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments