संसदीय सचिव रेखचंद जैन के घर पारिवारिक कार्यक्रम में बधाई देने पहुंचे सांसद बस्तर दीपक बैज
जगदलपुर :- विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के छोटे भाई रमेश जैन के पुत्र जयराज बुरड़ को पुत्र-रत्न की प्राप्ती पर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए एवं बुरड़ ( जैन ) परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी