Homeबस्तरजगदलपुरसांसद बैज ने पंडरीपानी हाई स्कूल में किया लाखों के विकास कार्यों...

सांसद बैज ने पंडरीपानी हाई स्कूल में किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपजन. भूपेश बघेल की सरकार में बह रही विकास की बयार- बैज….

सांसद बैज ने पंडरीपानी हाई स्कूल में किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपजन. भूपेश बघेल की सरकार में बह रही विकास की बयार- बैज….

जगदलपुर :- पंडरीपानी में आज बस्तर साँसद दीपक बैज ने पंडरीपानी हाईस्कूल में लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया..

जिसमे साँसद बैज ने ग्राम पंचायत पंडरीपानी-1में प्रशिक्षण भंवन निर्माण कार्य लागत 993000.00लाख रुपये,सी.सी.सड़क निर्माण कार्य हेतु

200मीटर लागत 633000.00लाख रुपये व सी.सी.सड़क निर्माण कार्य हेतु 300मीटर लागत978000.00 लाख रुपये वही पुलिया निर्माण कार्य हेतु

पंडरीपानी-2 में 1.50 मीटर लागत 3 लाख रुपये साथ ही पंडरीपानी-2 मावलीगुड़ा में पुलिया निर्माण कार्य हेतु 1.50 मीटर लागत 3.5 लाख रुपये का भूमिपूजन किया..

इस अवसर पर साँसद बैज ने अपने उद्बोधन में कहा..हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अभूतपूर्व अनूठी कार्यशैली व मंशानुरूप विकास कार्य किया जा रहा है,

हमारी भूपेश बघेल की सरकार में ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पंक्ति तक विकास की बयार बह रही है..और इस भूमिपूजन से पंडरीपानी के वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी,

हमारे प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, बिजली व पानी जैसी बुनियादी सुविधाओ को ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक पंहुचाने के साथ साथ उन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवा रही है..


इस कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम,युवा मितान जिला समन्वयक व सांसद प्रतिनिधि बस्तर सुशील मौर्य,तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग,

पंडरीपानी 1 सरपंच पार्वती कश्यप,पंडरीपानी 2 सरपंच जयंती मौर्य,सरपंच बिरिंगपाल रत्नावती नाग,जनपद सदस्य शंकर बघेल,सरपंच नगरनार लैखन बघेल,धनुर्जय दास, सविता देवांगन,

सुमिता पटनायक,जगरनाथ बघेल,चमरा बघेल,भादू राम नाग,संतो नाग,राधा गागड़ा,चेरो कश्यप,कोमल सेना,माही श्रीवास्तव,अफरोज बेगम,संदीप दास,अनुराग महतो,

नीलम कश्यप सहित जनपद सी ई ओ,जगदलपुर बी ई ओ,ए बी ओ, बिजली विभाग के अधिकारी,पी एच ई के अधिकारी,जनपद के स्टाफ, सचिव सहित समस्त ग्रामीणजन मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: