Homeबस्तरजगदलपुरदुकान संचालक का पैसे आहरण करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की...

दुकान संचालक का पैसे आहरण करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

दुकान संचालक का पैसे आहरण करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

जगदलपुर :- दुकान मालिक के मोबाईल फोन से पैसे ट्रांजेक्शन कर किया था आहरण।
आरोपी के द्वारा 190000 रूपये का किया गया था ठगी ।
विगत एक वर्ष से फरार आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

आरोपी विशाखापटनमृ से हुआ गिरफ्तार

आरोपी जिला गढ़वा (झारखण्ड) का है मुलतः निवासी

आरोपी :-

ईरफान अंसारी पिता उसमान असंरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम पतिहारी पोस्ट पीपरीकला, थाना विसुनपुरा जिला गढ़वा झारखण्ड।

बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। धोखधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत् ठगी करने वाले फरार आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थी उबैद खान घर संसार महासेल का संचालक है

इनके दुकान में काम करने वाला ईरफान अंसारी वर्ष 2019 से कैश काउण्टर में काम करता था जिसे विश्वास पूर्वक ग्राहकों की सुविधा एवं पैसे की लेनदेन के लिए आनलाईन पेमेंट करने पेटियम इंस्टाल कर,

मोबाईल फोन दिया था। जिसमें 190000/-रूपये का हिसाब नहीं मिला। ईरफान अंसारी अपने परिजनों के खाता में पैसा ट्रांसफर कर आहरण किया है।

जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर ईरफान अंसारी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी 420,408 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

विवेचना :-

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, उप0 पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) आशीष नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर,

फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान अनुसंधान आरोपी ईरफान अंसारी जो अपने सकुनत से लगातार फरार होकर अलग-अगल मोबाईल नंबरों का उपयोग कर,

गिरफ्तारी के भय से विशाखापटनम् में छिपा था जिसे घेराबंदी कर, टीम के द्वारा पकड़ा गया है। पूछताछ पर बताये कि वह घर संसार सेल के कैश काउण्टर में काम करता था।

जिस दौरान दुकान संचालक ने ग्राहको का पैसा चंलजउ के माध्यम से प्राप्त करने के लिये मोबाईल फोन दिया था। जिसमें से 190000/-रूपये को अपने परिजनों को ट्रांसफर कर आहरण करना स्वीकार किया है। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

उप0 पुलिस अधीक्षक(परिवीक्षाधीन)- आशीष नेताम
निरीक्षक – एमन साहू
उप निरी. – संजय वट्टी,रामविलास नेगी
प्र.आर. – चंदर मंडावी
आरक्षक – तरूण बघेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: