लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत तारागांव के “बांडाकोट” में पानी की समस्या हुआ दूर, कलेक्टर समक्ष नया बोर खनन की मांग रखी गई थी, तत्काल खनन कर लगा हेंड पम्प-भरत कश्यप
जगदलपुर /लौंडीगुड़ा :- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत तारागांव के बांडाकोट पारा में ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझते ग्रामीण को पेयजल की परेशानी से मिली मुक्ति।
ज्ञात हो कि विगत दिनों में बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जोगी पार्टी के युवा नेता नवनीत चांद एवं क्षेत्र के युवा नेता भरत कश्यप के नेतृत्व में ग्राम वासियों के साथ बस्तर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर
उनके समक्ष नया बोर खनन की मांग रखी थी। ग्रामीण की मांग को बस्तर कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत तारागांव बांडाकोट पारा को चिन्हित करते हुए तत्काल बोर कराने का निर्देशन किया,
PHE विभाग द्वारा जल्द ही बोर खनन कर हैंडपंप लगा दिया गया ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व मुक्ति मोर्चा पदाधिकारी को धन्यवाद आभार कहा। ग्रामीण महिलाओं व पुरुष ने लगाया क्षेत्र के विधायक एवं सासंद को अपने क्षेत्र में ध्यान नहीं देने का आरोप।