Homeबस्तरजगदलपुरयुवोदय अकादमी में निशुल्क कोचिंग कर किसान का बेटा बना डॉक्टर....

युवोदय अकादमी में निशुल्क कोचिंग कर किसान का बेटा बना डॉक्टर….

युवोदय अकादमी में निशुल्क कोचिंग कर किसान का बेटा बना डॉक्टर

जगदलपुर :- पहले काउंसलिंग में ही यूवोदय अकादमी से किसान का बेटा बना डॉक्टर कलेक्टर, कमिश्नर , जन प्रतिनिधियों ने दी बधाई – जिला प्रशासन बस्तर द्वारा निशुल्क चलाए जा रहे

युवोदय अकादमी NEET कोचिंग से इस बार भी 32 बच्चो ने नीट क्वालीफाई किया , जिसमे पहले ही काउंसलिंग में किसान नरसू राम मौर्य का बेटा मानसिंह मौर्य का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज महासमुंद में हुआ हैं।

कलेक्टर बस्तर के मार्गदर्शन में, युवोदय अकादमी में ऑफलाइन / ऑनलाइन कोचिंग, निशुल्क शासकीय शिक्षको के माध्यम से दिया जा रहा है

इस वर्ष भी, नीट में 43 बच्चो मे से 32 ने नीट क्वालीफाई किया , शेष बच्चे नर्सिंग , पीएटी जैसे एग्जाम में क्वालीफाई किए है यहा से ऑनलाइन कोचिंग लेने वाले बच्चे भी नीट क्वालीफाई किए हैं।

उल्लेखनीय हैं की युवोदय अकादमी द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन कोचिंग के साथ दसवीं बारहवी विज्ञान विषय का नोट्स , वीडियो आदि हिंदी एवम अंग्रेजी दोनो भाषाओं में बनाकर कोचिंग दिया जाता है ,

छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ अन्य प्रदेशों के बच्चो को इसका सीधा लाभ मिलता हैं। यह प्रदेश का पहला नवाचार हैं जहा शासकीय शिक्षक निशुल्क कोचिंग दे रहे है, जिन्हे अतिरिक्त कोई मानदेय नही मिलता हैं।

विगत तीन वर्षो से बस्तर संभाग के बच्चे न केवल अधिक संख्या में नीट परीक्षा दे रहे है बल्कि विभिन परीक्षाओं में युवोदय अकादमी के मार्गदर्शन में चयनित भी हो रहे हैं।

मानसिंह मौर्य के पिता नरशु राम मौर्य, घोटिया ग्राम में किसान हैं। छोटे से सुविधाविहीन ग्राम से निकल भैंस गांव ब्लॉक बस्तर से मानसिंह मौर्य बारहवी पास होकर जगदलपुर में जिला प्रशासन द्वारा,

शासकीय शिक्षको के माध्यम से चलाए जा रहे युवोदय अकादमी में प्रवेश लेकर , ऑफलाइन कोचिंग कर शासकीय मेडिकल कॉलेज महासमुंद ‌ मे चयनित हुआ हैं। मान सिंह मौर्य ने मीडिया के समक्ष बस्तर कलेक्टर एवं युवोदय अकादमी के सारे प्रोफेसरों का आभार व्यक्त किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: