4 दिसंबर 2022 को उच्च प्राथमिक शाला ग्राम कालीपुर में शाश्वत महासभा द्वरा गीता जयंती के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता रखा गया
जगदलपुर :- कालीपुर 4 दिसंबर को उच्च प्राथमिक शाला ग्राम कालीपुर में शाश्वत महासभा द्वरा गीता जयंती के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता रखा गया है
जिसमे आस पास के कुछ स्कूल के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ! जिसके लिए आज शाश्वत महासभा ने बस्तर महाराज कमल चंद्र भंज देव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।