स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर परिजनों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
जगदलपुर :- शहर के धरमपुरा क्षेत्र मे स्थित अंग्रेजी मीडियम स्वामी आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बनाई तो गई है परंतु इस विद्यालय का हाल ऐसा है की शिक्षा के लिए छात्र-छात्राएं साल भर से शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं
विगत दिनों स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में शिक्षकों की नियुक्ति के विषय पर सब परिजनों ने जिला कलेक्टर के सामने यह बात रखी थी
कि धरमपुरा क्षेत्र में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल मे जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, किंतु बार बार यही आश्वासन दिया गया कि कुछ दिनों के भीतर शिक्षक नियुक्त कर सत्र प्रारंभ कर देंगे एवं पढ़ाई सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेगी।
जुलाई 2022 से प्रारंभ होने के पश्चात् भी आज पर्यन्त तक शिक्षकों की नियुक्तियाँ नहीं की गयी है। यहाँ तक किसी भी विषय की पढ़ाई आज तक प्रारंभ नहीं हुई है एवं प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा कक्षायें ली जा रही है उनके स्तर की कल्पना ही की जा सकती है।
छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय लग रहा है जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र के अलावा 10वीं बोर्ड के छात्र भी पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। जिससे चिंतित परिजनों ने जगदलपुर स्थित जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से अपनी गुहार लगाई