Homeबस्तरजगदलपुरघायल कोबरा सांप क़ो उपचार करवाकर सुरक्षित छोड़ा गया जंगल...

घायल कोबरा सांप क़ो उपचार करवाकर सुरक्षित छोड़ा गया जंगल…

घायल कोबरा सांप क़ो उपचार करवाकर सुरक्षित छोड़ा गया जंगल…

जगदलपुर /बस्तर :- सांप एक ऐसा जीव होता है जिससे हर किसी को डर लगता है सांप अगर जहरीला ना भी हो तो सामने देखकर डर से हर किसी की हालत खराब हो जाती है।

घायल अवस्था में सड़क में पड़े सांप के करीब जाने की हिम्मत नहीं कर पाते लेकिन बस्तर थाना के प्रधान आरक्षक अजीत मरकाम सैकड़ों की संख्या में जहरीले सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है। आसपास कहीं किसी के घर में सांप निकलती है तो डायल 112 से पहले उनको जानकारी दी जाती है।

गुरुवार को बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम बालेंगा बड़े पारा में डायल 112 को सूचना मिली कि घर के बाड़ी में एक जहरीला कोबरा सांप घायल अवस्था में होने की जानकारी दी गई।

मौके पर बस्तर बायसन डायल 112 के प्रधान आरक्षक अजीत मरकाम पहुंचकर उक्त घायल कोबरा सांप को सुरक्षित पकड़कर पशु चिकित्सालय बस्तर पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टर उज्जवला महिपाल के द्वारा घायल सांप को मरहम पट्टी कर उपचार किया गया। इसके पश्चात घने जंगल में डायल 112 की टीम सुरक्षित छोड़ा गया इस दौरान चालक सुखनाथ बघेल का भी सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: