“प्राचार्य हटाओ महाविद्यालय बचाओ”
जगदलपुर :- एनएसयूआई के “प्राचार्य हटाओ महाविद्यालय बचाओ” छात्र महा अनशन कार्यक्रम के दूसरे दिन LLB के सभी छात्र छात्राएं एनएसयूआई की इस मुहिम को समर्थन देने पहुंचे और एक सुर में प्राचार्य को हटाने के लिए नारे लगाए।
जिसमे मुख्य रूप से जश्केतन जोशी,नीलम कश्यप,सोना कश्यप,ललिता चांडक,भावना स्वर्णकार,कंचन नेताम,अनिता नाग,डिंपल जोशी,लोकेश पनिग्राही,सौरभ,शालिनी,हीरा, कोएना,गायत्री,शिवम तिवारी,विक्रम,कमलेश,येदुकोंडली,लोकेश,सुरेखा,कुसुम लता,कनीली एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।