क्राइस्ट महाविद्यालय मे महिला जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
जगदलपुर :- क्राइस्ट महाविद्यालय मे महिला प्रकोष्ठ द्वारा विधि एवं महिला स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 19 नवम्बर को आयोजित करवाया गया।
मुख्य अतिथी एवं वक्ता के रूप मे क्रिमिनल लायर, प्रान्तीय अध्यक्ष छत्तीसगढ मानवअधिकार एवं न्यायिक सदस्य विशाखा समीती, श्रीमती हेलीना गिरीधरन ने छात्राओ को सामान्य विधि एवं स्वास्थ्य संबंधित विषयो पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम मे क्राइस्ट कालेज के प्राचार्य डॉ फादर थामस, उप प्राचार्य डॉ शैजु, महिला प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ जस्सी जोस एवं महिला प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ ऐन्सी, सुश्री दिव्या दण्डवानी, हर्षा खोबरागडे, अध्यक्षता मिन्ज, पिन्की जैन, ममता नाग, आदीरा सुनील,
डा विजयलक्ष्मी, महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक एवं भारी संख्या मे छात्राओ ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया।