जगदलपुर : इंटीग्रेटेड योग शिविर में लोगों ने किया योग-प्राणायाम
जगदलपुर। शहीद पार्क में एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन पतंजलि योग पीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य में किया गया।
शनिवार की सुबह 6 से 8 बजे तक नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग योग शिविर में शामिल होकर योग अभ्यास किया गया। योग शिविर में युवाओं के लिए सौष्ठव योग, सभी के सुखी जीवन के लिए दैनिक योग,
रोगियों के लिए इंटीग्रेटेड योग, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए योग, तनाव मुक्ति के लिए योग, शरीर के विभिन्न दर्दों के लिए योग, वृद्ध जनों के लिए विशेष योग की विभिन्न विधाओं के साथ ही आयुर्वेद व स्वस्थ जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया। साथ ही एक्युप्रेशर के बारे में भी जानकारी दी गई।
एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर में सम्मिलित होने पहुंचे स्वामी परमार्थ देव का माहेश्वरी भवन में पतंजलि परिवार के साथ ही नगर के विभिन्न समाज के लोगों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर आचार्य चंद्र मोहन, श्रीनिवास राव मद्दी, अनिल लुकंड, शिव नारायण चांडक, विद्याशरण तिवारी, बी जयराम व अन्य मौजूद रहे।