शासकीय अस्थि बाधितार्थ बालगृह आड़ावाल में सांप मिलने से सनसनी
जगदलपुर :- दिव्यांगजनों के रहने के लिए बनाए गए इस सेंटर में हॉस्टल के अंदर बच्चें लोगों का बेड में एक जहरीला सांप घुस गया
ग्राम पंचायत आड़ावाल में स्थित शासकीय अस्थि बाधितार्थ बालगृह में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक जहरीला सांप दिखाई दिया।
समय रहते पुलिस की टीम पहुंच गई और सांप को पकड़ लिया। दिव्यांगजनों के रहने के लिए बनाए गए इस सेंटर में हॉस्टल के अंदर बच्चें लोगों का बेड में एक जहरीला सांप घुस गया है।
इसकी जानकारी जब पुलिस लाइन जगदलपुर में दी गई तो स्नेक कैचर तरुण दास मौका स्थल पर पहुंचे और जहरीला नाग सांप को बेड के अंदर से पकड़कर बंद डिब्बा में डाला गया बाद ईआरवी स्टाफ द्वारा सुरक्षित सांप को जंगल में छोड दिया गया।