संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरीय निकाय क्षेत्र में 46 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया
जगदलपुर :- नगरीय निकाय क्षेत्र में स्थित माता गुड़ी एवं सी सी सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने शहर के गुरुघासी दास वार्ड ,स्वामी विवेकानंद वार्ड, अनुकूल देव वार्ड,
सिविल लाइंस वार्ड,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड एवं पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में सी सी सड़क एवं माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 46 लाख 51 हजार रुपए के कार्यों का भूमि-पूजन किया
जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उसमें गुरुघासी दास वार्ड क्र 28 में शीतला माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,स्वामी विवेकानंद वार्ड में पासी गली में सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 7.77 लाख,स्वामी विवेकानंद वार्ड में माहरा गली एवं राकेश गली में सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 5.68 लाख,
स्वामी विवेकानंद वार्ड में शीतला माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख,धारनी गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,काली माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 6 लाख रुपए, अनुकूल देव वार्ड में सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 6.06 लाख,
सिविल लाइंस वार्ड में माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में जांगड़ा देव गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया गया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार किया जा रहा है
हमारे प्रभारी मंत्री कवासी लखमा , सांसद दीपक बैज एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के सहयोग से आज शहर में विकास की बयार बह रही है हमारी आस्था के केंद्र एवं आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद विक्रम सिंह डांगी, सुशीला बघेल,विजय बढ़ई,
सुखराम नाग, कमलेश पाठक, दयाराम कश्यप,लता निषाद, सूर्या पाणी, यशवंत ध्रुव, सुनिता सिंह, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, अमरनाथ सिंह, कौशल नागवंशी, हरीश साहू राजीव युवा मितान क्लब के संयोजक सुशील मौर्य, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ नेता राजकुमार झा,
विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,एन एस यू आइ ने जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप, राकेश मौर्य,गौरव अयंगर नितिश शर्मा,महेश द्विवेदी,अफरोज बेगम,शायमा अशरफ,एस नीला, एवं नगर निगम के आयुक्त दिनेश नाग समेत बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे