Homeबस्तरजगदलपुरजगदलपुर : समाज के जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का करें पालन...

जगदलपुर : समाज के जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का करें पालन : सुन्दरराज पी.

जगदलपुर : समाज के जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का करें पालन : सुन्दरराज पी.

जगदलपुर। पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर शौर्य भवन में रविवार को बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित किए

बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान संबधित थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थाओं और छात्रावास में जाकर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को बाल सुरक्षा कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने समापन अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को समाज में अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की समझाइश दिया।

बाल सुरक्षा सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के संबधित थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों ने स्कूल और छात्रावास में जाकर गुड टच बैड टच, पॉक्सो कानून, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों,

मोबाइल इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में बताकर बच्चों को जागरूक किया गया। बाल सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बच्चों के लिए निबंध, पेंटिंग, गायन तथा नुक्कड़ प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,

एसडीओपी घनश्याम कामड़े, उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, नासिर बाठी, गीतिका साहू एवं पुलिस के अन्य अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: