Homeबस्तरजगदलपुरहाट पदमूर जन चौपाल में शामिल हुए सांसद दीपक बैज एवं विधायक...

हाट पदमूर जन चौपाल में शामिल हुए सांसद दीपक बैज एवं विधायक रेखचंद जैन…..

हाट पदमूर जन चौपाल में शामिल हुए सांसद दीपक बैज एवं विधायक रेखचंद जैन

जगदलपुर :- सांसद बैज ने जमकर की विधायक जैन की तारीफ…

माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का भुमि पूजन पांच लाख रुपए की लागत से बनेगी कंकालिन माता की भव्य गुड़ी…

दिपावली पश्चात जन चौपाल में शामिल नानगूर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों सरपंचों ने कांग्रेस सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए नानगूर क्षेत्र को मिली सौगात के लिए आभार जताया

हाट पदमूर गोठान में नेताओं कार्यकर्ताओं ने ने साथ भोजन ग्रहण कर आगामी चुनावों के लिए तैयार की रणनीति

इस अवसर पर उपस्थित सरपंचों पंचायत प्रतिनिधियों एवं नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए

कहा की आपके संवेदनशील विधायक रेखचंद जैन जिस तरह से अपने विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में पहुंच विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं

वह अनुकरणीय है उन्होंने कहा की आपके नानगूर क्षेत्र को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे अधिक सौगात दी है वह आपके विधायक की उपलब्धि है

की पूरे लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने सबसे अधिक सौगात तहसील,थाना,सहकारी बैंक, आत्मानंद स्कूल,कालेज एवं 133 के वी विधुत सब स्टेशन आपके नानगूर को दिलाया है

उन्होंने हल्बी में संबोधित करते हुए कहा की जिस तरह से किसान फसल बोने से पहले मेड़ों को बांधता है उसी तरह यह जन चौपाल भी आगामी चुनावों की तैयारी है…

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सांसद बस्तर दीपक बैज एवं उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी ने जिस उम्मीद और आकांक्षा से मुझे चुना है

उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है हमारे प्रभारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्री कवासी लखमा , सांसद दीपक बैज , एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के आशीर्वाद से क्षेत्र का सतत् विकास हो रहा है

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम,ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल,निगम अध्यक्ष कविता साहू,

राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य सहित वरिष्ठ पार्षद,एम आई सी सदस्य पंचायत प्रतिनिधि,क्षेत्र के सरपंच,उप सरपंच ,पंच , सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारियों समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: