Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरजगदलपुर : चरित्र हनन करना कांग्रेस का मूल चरित्र - रूप सिंह...

जगदलपुर : चरित्र हनन करना कांग्रेस का मूल चरित्र – रूप सिंह मण्डावी

जगदलपुर : चरित्र हनन करना कांग्रेस का मूल चरित्र – रूप सिंह मण्डावी

जगदलपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी ने कांग्रेस द्वारा लगाये गये आरोप का कड़ा प्रतिरोध करते हुए कहा कि उप चुनाव के महज कुछ दिन पहले कांग्रेस ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है।

लोगों का चरित्र हनन करना कांग्रेस के चरित्र में है, यह पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस ने यह कुत्सित प्रयास किया है। नैतिकता को लेकर बड़े-बड़े ट्वीट करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं ऐसे ही एक प्रयास की वजह से आज चार्जशीटेड हैं व जमानत पर बाहर है।

मण्डावी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि चुनाव में अपनी बड़ी हार को देखकर कांग्रेस ने आदिवासी प्रत्याशी ब्रहमानंद नेताम के ऊपर निम्न स्तर के आरोप लगाकर सिद्ध कर दिया है

कि वह राजनीति में कैसी गिरी हुई सोच रखती है। उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जो आदिवासी वर्ग से आते हैं, कांग्रेसी मानसिकता के कारण आदिवासी अस्मिता को तार-तार करने में आमदा है, बस्तर की जनता इसका जवाब जरूर देगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष मण्डावी ने कहा कि जिस प्रतिवेदन को कांग्रेस के नेता दिखा रहे हैं, उस प्रतिवेदन में कहीं पर भी प्रत्याशी ब्रहमानंद नेताम का अपराध क्या है यह स्पष्ट नहीं है?

यह मामला अगर 2019 का बताया जा रहा है तो पास्को एक्ट मे धाराएं लगने के बावजूद अब तक ब्रहमानंद नेताम से पूछताछ क्यों नहीं हुई,उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, उन्हें किसी प्रकार से कोई नोटिस क्यों नहीं दिया गया? यह कैसा अपराध है जिसमें आरोपी पर पुलिस सालों साल कोई कारवाई नहीं कर रही है।

श्री मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस ने एक सच्चे आदिवासी जन सेवक को बदनाम करने की साजिश की है जो कांग्रेस के लिए घातक साबित होगी, कांग्रेस बड़े अंतर से चुनाव को हारेगी।

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बीते दिनों सरकारी गाडिय़ों में झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए विधायकों की आवभगत कर खूब शराब पिलाई थी, अब शराब का हक अदा करते हुए आगे कुछ और भी फर्जी बातें की जाएंगी तो भाजपा और जनता जवाब देने के लिए तैयार है।

रूप सिंह मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस ने दूसरा आरोप चुनाव आयोग में गलत जानकारी देने का लगाया है, जब ब्रहमानंद नेताम को किसी प्रकार से अपने ऊपर लगे आरोप की जानकारी ही नहीं है

तो वह उसे चुनाव आयोग को कैसे दे सकते हैं । उन्हें इस बाबत कोई भी नोटिस नहीं मिला है, ना ही उन्हें कभी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जब नॉमिनेशन में आपत्ति लेने का समय था, तब उन्होंने आपत्ति क्यों नहीं ली, जो 18 नवंबर तक ली जा सकती थी, तब कांग्रेस क्यों मौन रही।

भाजपा जिला अध्यक्ष मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस का यह चरित्र रहा है कि जब वो चुनाव में हारते है, तब यही काम करने में लग जाते है।इससे पहले भी उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता की फर्जी सीडी बनवाकर उसे बांटा था। उसी मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं चार्जशीटेड हैं व जमानत पर बाहर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments