Homeबस्तरजगदलपुरजगदलपुर : ग्रामीण सचिवालयों में नियमित तौर पर रहे नोडल अधिकारियों की...

जगदलपुर : ग्रामीण सचिवालयों में नियमित तौर पर रहे नोडल अधिकारियों की उपस्थिति : चंदन कुमार

जगदलपुर : ग्रामीण सचिवालयों में नियमित तौर पर रहे नोडल अधिकारियों की उपस्थिति : चंदन कुमार

जगदलपुर। कलेक्टर चंदन कुमार ने ग्रामीण सचिवालयों में नियमित तौर पर उपस्थित रहने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिए।

उन्होंने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में अंडा वितरण, रेडी टू ईट तथा गरम भोजन वितरण की निगरानी के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता,

शौचालय की स्थिति एवं परिसंपत्तियों के रखरखाव का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी डीपी साहू, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर चंदन कुमार ने फसल कटाई प्रयोग के साथ ही अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित भू-व्यपवर्तन के प्रकरणों का निराकरण त्वरित गति से करने को कहा। उन्होंने अभिलेख शुद्धता के लिए पटवारियों को लक्ष्य प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने सामुदायिक वन अधिकार पत्र के प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के लिए तहसीलदारों को निर्देशित किया। एयरपोर्ट के समीप अतिक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। भू-भाटक की वसूली के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

नगर निगम को भवन अनुज्ञा के आवेदनों का निराकरण त्वरित गति से करने तथा नगर-निगम क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सभी शासकीय कार्यालयों में अधोसंरचना निर्माण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले कर के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments