जगदलपुर : तीन जिलों के अंदरुनी इलाके में नक्सली बंद का व्यापक असर
जगदलपुर। नक्सलियों ने बस्तर संभाग के उत्तर बस्तर बंद का आह्वान 22 नवंबर को किया था। कांकेर के अलावा कोंडागांव और नारायणपुर जिले के अंदरुनी इलाके में नक्सल दहशत की वजह से बंद का व्यापक असर देखने को मिला है।
इस मार्ग पर चलने वाली यात्री वाहन नहीं चले, वहीं दुकानें भी बंद रही, कई इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, पखांजूर,बांदे जाने वाली सभी यात्री बसों को भानुप्रतापपुर में ही रोक दिया गया।
उल्लेखनिय है कि नक्सलियों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए एक दिन पहले 21 नवंबर को नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर चस्पा कर कहा था
कि पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर कर उनके कुछ साथियों को मार दिया। इसी के विरोध में नक्सलियों ने 21 नवंबर को कांकेर जिले के अंदरूनी इलाकों में यात्री बसों में आगजनी की। मोबाइल टावर को आग के हवाले कर जमकर उत्पात मचाया था।