नगर पालिक निगम के तहत आयुक्त दिनेश कुमार नाग के निर्देश पर निगम अतिक्रमण दस्ते के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने व सड़क किनारे पड़े मलवा को जब्ती व जुर्माना करने की कार्रवाई किया गया
जगदलपुर :- नगर पालिक निगम के तहत आयुक्त दिनेश कुमार नाग के निर्देश पर निगम अतिक्रमण दस्ते के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने व सड़क किनारे पड़े मलवा को जब्ती व जुर्माना करने की कार्रवाई किया गया ।
आयुक्त दिनेश कुमार नाग के द्वारा नगर निगम के सहायक अभियंता के साथ निगम अमला का अतिक्रमण दस्ता का गठन किया गया है जिसके तहत आज शहर के संजय मार्केट चौक ,
हनुमान मंदिर चौक ,हाई स्कूल रोड के दोनों किनारे ,विवेकानंद स्कूल के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किया गया
संजय मार्केट चौक से हाई स्कूल रोड फुल दुकान वाले को हटाने कार्रवाई के साथ ही सड़क किनारे बैठे दुकानदारों को भी हटाया गया चांदनी चौक , दंडामी चौक सड़क के विक्रेता व ठेला गुमटी व्यवसायियों को हटाते सड़क पर दुकान ना लगाने संबंधी चेतावनी दिया गया है ।
वही शहर के चांदनी चौक के पास सड़क किनारे दोना पत्तल दुकान जो सड़क पर व्यवसाय कर रहे थे उन्हें भी हटाया गया साथ ही बोधघाट चौक से सड़क किनारे रखे
रेती गिट्टी व मलबा को जब्ती करने के कार्यवाही के साथ संबंधित के ऊपर जुर्माना भी किया गया साथ ही संबंधित लोगों को सड़क पर मलबा ना रखने का निर्देश दिया गया ।
इस कार्रवाई में धर्मेंद्र मिश्रा ,प्रवीण पोयम ,राजेश पांडे ,चर्चित चांडक ,राकेश यादव , ,मुन्ना नायक ,इंद्रनील यदू व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।