संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नवनिर्मित गरावंड कला धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया
जगदलपुर :- विधि विधान से पूजा अर्चना कर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के गरावंड कला में खुला है नया धान खरीदी केंद्र
माड़पाल से अलग होकर बने गरावंड कला धान खरीदी केंद्र से 254 किसान के 287.02 हेक्टेयर भूमि एवं गरावंड कला,गरावंड खुर्द,तुरेनार एवं भाटागुडा के किसानों को होगा लाभ
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के गरावंड कला में नवनिर्मित धान खरीदी केंद्र का विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत की संवेदनशीलता से आज गरावंड कला के किसानों को यह महत्वपूर्ण सौगात मिली है
पहले जहां इस क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए माड़पाल जाना पड़ता था अब वे अपनी उपज को अपने गांव के पास ही बेच पाएंगे जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी से निजात मिलेगी
उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो खुद एक किसान पुत्र हैं किसानों के दुख दर्द को अच्छे से समझते हैं और किसानों के लिए लगातार हितैषी योजनाओं को लागू कर रहे हैं
छत्तीसगढ़ जो की धान के कटोरे के नाम से विख्यात है धान की उपज बेचने वाले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से देश की सर्वश्रेष्ठ नीति के दे रही है
पूर्व में जहां किसानों का धान 17 सौ रुपए से अधिक नहीं मिलता था आज हमारी सरकार में 25 सौ से अधिक धान का मूल्य मिल रहा है भूमि हीन किसानों को राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना के माध्यम से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है
नवीन धान खरीदी केंद्र गरावंड कला के खुलने पर क्षेत्र के किसानों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की किसान हितैषी सरकार के चलते अब वे अपने उपज को अपने गांव में ही बेच सकते हैं
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच गरावंड कला सुमित्रा कश्यप, सरपंच गरावंड खुर्द महादेव बघेल, सरपंच माड़पाल मंदना नाग,उप सरपंच गरावंड कला फरसुराम बघेल,
बलराम गोयल पार्षद सूर्या पाणी, सुखराम नाग,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,धनुर्जय दास, मायाराम,रमेश पात्रो,शिव मिश्रा,
जगत नाग, महादेव, नीलकंठ गोयल,नीता बघेल,सोनमती, रवि भूषण, खरीदी केंद्र प्रभारी हेमराज सेठिया, आपरेटर यमुनेश पानीग्राही प्रबंधक सूर्य नारायण सेठिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे