जगदलपुर : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर। सोशल मीडिया में पहचान होने के बाद राजस्थान के एक युवक शाहरूख खान ने शहर की नाबालिग को अपने प्रेम के जाल में फंसाते हुए
उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ अनाचार किया और मौका देखते हुए फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को आंध्रप्रदेश से बरामद किया था।
फरार आरोपित शाहरूख खान को राजस्थान से गिरफ्तार कर आरोपित के विरुद्ध धारा 363, 366, 376 भादवि 06 पाक्सो एक्ट तहत थाना कोतवाली में कार्रवाई के उपरांत गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया, जहां सं जेल दाखिल किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 24 अगस्त को पीड़िता के परिजनों ने नाबालिग के गुम होने का मामला कोतवाली थाना में दर्ज करवाया था।
कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए नाबालिग का पता-तलाश की जा रही थी। पुलिस ने एक टीम गठितकर गुम बालिका के बारे में जानकारी मिलने पर आंध्रप्रदेश भेजा गया,
जहां से नाबालिग को बरामद किया गया। नाबालिग ने बताया कि शाहरुख से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया में हुई, जिसके बाद नाबालिग अपने घर से पहले राजस्थान गई,
उसके बाद आरोपित उसे अपने साथ आंध्रप्रदेश लाया, जहां उसके साथ अनाचार करने के बाद फरार हो गया, मामले में आरोपित शाहरूख खान के खिलाफ धारा 363,366,376 भादवि 06 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपित के खोजबीन में जुट गए।
फरार आरोपित शाहरूख खान 19 वर्ष निवासी नागौर राजस्थान को पुलिस टीम द्वारा लगातार पता तलाश कर टीम द्वारा राजस्थान से गिरफ्तार गया है।