Homeबस्तरजगदलपुरशहर में ग्रांड फिनाले स्तर के बड़े प्रोग्राम को लेकर सूर रत्न...

शहर में ग्रांड फिनाले स्तर के बड़े प्रोग्राम को लेकर सूर रत्न ग्रुप ने ली प्रेस वार्ता….

शहर में ग्रांड फिनाले स्तर के बड़े प्रोग्राम को लेकर सूर रत्न ग्रुप ने ली प्रेस वार्ता

जगदलपुर :- बस्तर में कला और कलाकारो की कोई कमी नही है…. यँहा की संस्कृति, लोक कलाएं,आदिवासी कल्चर जो पुरे विश्व के नक्शे में अलग ही पहचान बनाया हुआ है….

बडे बडे शहरों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बड़े स्तर पर मंच दिया जाता है… जिसे हम टेलीविजन के जरिये उन गायकों को सुना और देखा करते हैं….लेकिन अब ऐसा ही मंच बस्तर के कलाकारो ने तैयार किया है….

जिसका नाम सुर संग्राम रखा गया है… बस्तर के जगदलपुर में पहली बार ग्रांड फिनाले स्तर पर एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है…

जंहा छत्तीसगढ़ के अलावा,उड़ीसा,महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, सहित कई बड़े शहरों के कलाकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे….26 नवंबर से 11 दिसंबर तक कार्यक़म की रूप रेखा को लेकर सुर संग्राम के कलाकर तैयारियो में जुट गए हैं…

बस्तर लोक गीत,छत्तीसगाड़िया गीत सहित फिल्मों के गीतों को लेकर ग्रांड फिनाले का आयोजन सीरासार चौक के किया जाएगा…शुरुवात के पहले चरण में स्थानीय जजों के सामने प्रतिभागी अपनी प्रस्तुती देंगे…उसके बाद उन्हें सेमीफाइनल में जाने का।मौका मिलेगा

साथ ही फाइलन के दिन बाहर से जज तय करेंगे कि कौन ग्रांड फिनाले का खिताब व 1 लाख नगद जीतेगा…साथ ही जनता की वोटिंग भी शामिल रहेगी…

वंही कार्यक्रम को लेकर सुर रत्न ग्रुप के पदाधिकारियों ने बताया कि बस्तर में पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है..

और इसके लिए सभी सुर संग्राम के सदस्य जान से जुटे हुए हैं… और इस बड़े संगीत कार्यक्रम के जरिये बस्तर का वो कलाकर भी बाहर निकल कर आएगा..जिससे बस्तर के नाम और रोशन होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: