जगदलपुर : लंबे समय फरार चल रहे नौ स्थायी वारंटी गिरफ्तार
जगदलपुर। जिले में लम्बे समय से फरार वारंटियों एवं स्थायी वारंटियों की तामिली हेतु थाना सिटी कोतवाली, थाना बोधघाट, थाना नगरनार, परपा, बस्तर,
भानपुरी एवं चौकी बकावंड के द्वारा विशेष अभियान के तहत लम्बे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटियो को 15 दिवस के अंदर 50 से अधिक स्थायी वारंटियो को पकडकर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
जिसके साथ ही शुक्रवार को थाना नगरनार के 9 स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।