Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरजगदलपुर : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर जिले की पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपित विष्णु सिंह निवासी शहडोल, दिलीप कटरे निवासी दुर्ग, संतोष सेठिया निवासी मारेंगा, गनपत सेठिया निवासी देउरगांव एवं बनसिंह सेठिया निवासी दरभा को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से चार लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस ने इन दोनों ही मामलों में लाखों रुपयों के शराब के साथ आरोपितों के पास से दो कार, तीन मोबाइल फोन और आठ हजार रुपये नगद जब्त किया है। सभी आरोपितों को शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर से सूचना पर भानपुरी टीआई किशोर केवट के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तुरंत ही ग्राम कुम्हली के लिए रवाना किया गया।

इसके बाद पुलिस की टीम ने कुम्हली में नाकेबंदी कर एक सफेद रंग की एक्सयूवी कार सीजी 07 एएम 4715 में कार सवार दो आरोपियों के साथ अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग के अद्दि 10 पेटी (240 ), रॉयल स्टैग क्वार्टर की 10 पेटी (500 ) और गोआ क्वार्टर की 10 पेटियां (500) बरामद किया।

जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार विष्णु सिंह निवासी शहडोल और दिलीप कटरे निवासी दुर्ग को गिरफ्तार कर पूछताछ में दोनों आरोपितों ने मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर तस्करी करने की बात स्वीकार किया है।

वहीं दूसरे मामले में शुक्रवार-शनिवार की रात बस्तर थाने से पुलिस की एक टीम थाने के सामने नाकेबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 17 केयु 6141 को रोकने के बाद कार सवार 03 लोगों के साथ कार से अंग्रेजी शराब गोआ व्हिस्की की 15 पेटियां (750 नग) बरामद किया।

जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार संतोष सेठिया निवासी मारेंगा, गनपत सेठिया निवासी देउरगांव और बनसिंह सेठिया निवासी दरभा को गिरफ्तार कर पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments