सालाना उर्स पाक संगम वाले बाबा रहमतुल्लाह अलैह
जगदलपुर :- जगदलपुर संगम वाले बाबा जगदलपुर का उर्स पाक दिनांक 27 नवंबर 2022 दिन रविवार को मनाया जाएगा, कार्यक्रमों में सबसे पहले फजर की नमाज के बाद गुस्ल शरीफ व कुरान खानी होगी
उसके बाद दोपहर 12:00 संदल एवं चादर पोशी होगी दोपहर और रात को दोनों वक्त आम लंगर भी संगम उस कमेटी जगदलपुर तरफ से आयोजित रहेगा।
ज्ञात हो कि जगदलपुर स्थित संगम इंद्रावती नदी के किनारे महान सूफी संत की दरगाह है, जहां हर साल उर्स का आयोजन संगम उर्स कमेटी द्वारा किया जाता है जिसमे सभी धर्म संप्रदाय के लोग भारी मात्रा में शामिल होते हैं।