Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरजगदलपुर : निगम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर 35...

जगदलपुर : निगम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर 35 हजार का किया जुर्माना……

जगदलपुर : निगम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर 35 हजार का किया जुर्माना

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के द्वारा रविवार को शहर के संजय बाजार में प्रतिबंधित पॉलिथीन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान को सील कर दिया गया।

आयुक्त दिनेश कुमार नाग के निर्देश पर राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग के नेतृत्व में राजस्व विभाग, स्वच्छता विभाग वह पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर के संजय मार्केट में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक व्यवसायी पर कार्रवाई करते हुए

दुकान व गोदाम से 90 बोरी प्लास्टिक व 10 कार्टून प्रतिबंधित पॉलिथीन, डिस्पोजल ग्लास, चम्मच को जब्ती करते हुए दुकान सील कर दुकानदार पर 35 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।

प्राप्त जानकारी पर आज निगम अमले ने शहर के थोक व्यवसायी पर कार्रवाई किया। संजय मार्केट में डी 02 व डी 3 दुकान में कारोबारी रविशंकर जायसवाल पिता अमृतलाल जायसवाल पर अपने दुकान पर प्रतिबंधित पॉलिथीन गोदाम व दुकान में बिक्री करने व रखने पर करवाई किया गया।

उक्त दुकान डी 02 को सील कर जुर्माने की कार्रवाई भी किया गया है। आज के इस कार्रवाई पर राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग के अलावा हेमंत श्रीवास, विनय श्रीवास्तव, विनय शर्मा व निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments