जगदलपुर : चार लाख पांच हजार रुपये की लीफोनिक ठगी का एक आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर। जिले के थाना नगरनार अंर्तगत पीड़ित रामदेव नाग निवासी गरावंडखुर्द जिला बस्तर को मई 2022 में फोन के माध्यम से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।
आरोपित द्वारा अपने आप का जिला दंतेवाडा पीडब्ल्यूडी में सब इंजीनियर होना बताकर पीड़ित के पुत्र को पीडब्ल्यूडी. में सहायक ग्रेड-01 की नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल चार लाख पांच हजार रुपये की मांग कर नगद राशि लेकर फर्जी नियुक्ति आदेश जारी कर ठगी किया गया था।
ठगी के संबंध में पीड़ित को ज्ञात होने पर रिपोर्ट पर संबंधित कॉलर मोबाइल धारक एवं आरोपित के विरुद्ध ठगी धारा 419, 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
इस दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपित के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी सुकमा में मिलने पर,
टेलीफोनिक ठगी के आरोपित विजय कुमार यादव निवासी जिला कोरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ में पीड़ित रामदेव नाग को मोबाइल फोन के माध्यम से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख पांच हजार रुपये ठगी करना स्वीकार किया।
आरोपित के कब्जे से आवश्यक दस्तावेज बरामद कर जब्त किया गया है। मामले में आरोपित विजय कुमार यादव को थाना नगरनार में कार्रवाई उपरांत न्यायालय में पेश किया गया जहां से सोमवार को जेल दाखिल कर दिया है।