Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरजगदलपुर : अंतिम सलामी के बाद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम...

जगदलपुर : अंतिम सलामी के बाद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजा गया…..

जगदलपुर : अंतिम सलामी के बाद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजा गया

जगदलपुर। सुकमा में मंगलवार शाम डब्बाकोंटा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कोबरा 222वीं बटालियन का जवान मोहम्मद सुलेमान शहीद हो गया।

शहीद जवान को बुधवार सुबह जगदलपुर के पांचवी बटालियन में अंतिम सलामी दी गई। श्रद्धांजलि के बाद जवान के पार्थिव शरीर को चौपर से उसके गृह ग्राम केरल भेजा गया। इस दौरान मौके पर पर बस्तर आई जी सुंदरराज पी सहित सीआरपीएफ के अधिकारीगण मौजूद थे।

दरअसल कल शाम करीब 05 बजे निर्माणाधीन पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी थी, नक्सलियों ने फायरिंग के साथ बड़ी तादाद में बीजीएल भी दागे।

मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया, जिसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शहीद जवान कोबरा के 222वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था और केरल राज्य के पालक्कड़ निवासी था।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में खुल रहे पुलिस कैंप से नक्सलियों का दायरा घटता जा रहा है। बीते कुछ महीनों में नक्सलियों के दखल वाले इलाकों में नक्सली गतिविधियों में भी कमी आई है।

हाल ही में सुकमा पुलिस ने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र डब्बाकोंटा और पिढ़मेल में नए पुलिस कैंप खोलकर एक तरह से नक्सलियों की कमर तोड़ दी है।

एक साथ दो कैंप खुलने से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। इसी बौखलाहट में नक्सली अपनी साख बचाने के लिए कैंप पर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments