जगदलपुर : क्रेडा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जगदलपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रचार-प्रसार हेतु बीमा रथ को छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार द्वारा गुरूवार को कृषि विभाग के उप संचालक कार्यालय में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि तरूण प्रधान, उप संचालक कृषि उद्यानिकी सुरेश ठाकुर, सहायक संचालक कृषि लखनधर दीवान एवं बीमा कंपनी बजाज एलियांज के प्रतिनिधि विरेन्द्र शर्मा सहित कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने कहा कि कृषकों को विपरीत परिस्थितियों में फसलों की होने वाली हानि से बचाव के लिये फसल बीमा अवश्य कराना चाहिये।
उल्लेखनीय है कि रबी मौसम में कृषि एवं उद्यानिकी फसलों के बीमा के लिए किसानों के बीच जागरूकता लाने एवं अधिक से अधिक कृषकों को बीमा आवरण में शामिल किये जाने हेतु
01 दिसंबर से 07 दिसंबर तक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के अधिसूचित ग्रामों में प्रचार-प्रसार हेतु बीमा रथ का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा रबी अंतर्गत सातों विकासखण्ड के बीस गांव अधिसूचित हैं। इसके तहत राई, सरसों एवं गेहूं सिंचित फसलों को बीमा आवरण में शामिल किया गया है।
जिसमें राई सरसों हेतु प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपये की बीमा सुरक्षा दी जा रही है, जिसके लिए 300 रुपये प्रीमियम दर निर्धारित है। इसी प्रकार गेहूं सिंचित फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 30800 रुपये की बीमा सुरक्षा दी जा रही है, जिसके लिए 462 रुपये प्रीमियम की राशि निर्धारित है।