कांकेर-दो भालुओं ने मंदिर में घुसकर जमकर मचाया उत्पात
जगदलपुर/कांकेर। जिला मुख्यालय और आस-पास के गांव में वन्य प्राणी भालुओं का आतंक एक बार फिर बढ़ता ही जा रहा है।
सोमवार को एक बार फिर दो भालुओं ने मंदिर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया है। मिली जानकारी के अनुसार दो भालू पहले एक मंदिर में घुस गए।
दोनों भालुओं ने मंदिर का गेट और दान पेटी तोड़ दिया, इसके साथ ही अंदर रखे सभी सामान तहस-नहस कर दिया। इतने में शोरगुल सुन लोग एकत्र हुए तो दोनों भालू वहां से भाग गये।
दो दिन पहले एक भालू एक ग्रामीण झाड़ूराम कोकिला के मकान में घुस गया था। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसे वन विभाग के द्वारा पकडक़र जंगल में छोड़ा गया।