जगदलपुर : मरम्मत नही होने पर गलियों से लेकर मुख्य सड़के बदहाल – भाजयुमो
जगदलपुर। बस्तर जिले के खराब सड़कों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कांग्रेस सरकार व स्थानीय विधायकों की कार्यप्रणाली पर मीडिया को जारी बयान में कहा
कि चार वर्ष बीत गए कांग्रेस सरकार को सत्ता में आये हुए। अब तक सड़कों की समय पर मरम्मत नही होने की वजह से गलियों से लेकर शहर व गांव तक की स्थिति बेहद ही खराब हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि वादों को पूरा करने में कांग्रेस के विधायकों के पसीने छूट रहे हैं। विधायक जिम्मेदारियों से भाग रहे है। खराब सड़कों से जनता परेशान और पूरी तरह से त्रस्त होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ
जब आवाज उठाने लगी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस के स्थानीय विधायकों की नींद खुली और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को मरम्मत करने को निर्देशित किया गया ।
अब सड़कों के मरम्मत कार्यो मे भी पूर्णत: गुणवत्ता विहीन कार्य खुले तौर पर देखने को मिल रहा है। भ्रष्टाचार युक्त सड़के बनाई जा रही है।
बड़े-बड़े गड्ढों व असंतुलित सडक़ो की वजह से लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। स्तरहीन मरम्मत करने की वजह से सड़क असंतुलित होकर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।